Listen to this article
चंडीगढ़ 4 अक्टूबर 2025:
पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष स. कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि विभिन्न धार्मिक एवं अन्य संगठनों ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा साहिब के दर्शन करने वाले जत्थों पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व के अवसर पर जत्थों को पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा साहिब जाने की अनुमति देकर एक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाया है। इससे दोनों देशों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव और शांति स्थापित होगी। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा और किसानों व व्यापारिक समुदाय को भी लाभ होगा।