सांसद के गुहार लगाने पर अदालत ने केंद्र सरकार से किया जवाब-तलब
चंडीगढ़ 25 फरवरी। खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह की सदस्यता के लिए केंद्र सरकार ने कमेटी गठित की है। लोकसभा स्पीकर ने यह कमेटी बनाई है।
जानकारी के मुताबिक पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एमपी अमृतपाल के सदन में शामिल होने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा था। जिसमें पूछा गया था कि सांसदों की छुट्टी मंजूर करने वाली कमेटी गठित की गई है या नहीं। खंडपीठ ने अतिरिक्त सालिसिटर जनरल सत्यपाल जैन को निर्देश लेकर 25 फरवरी को अदालत को सूचित करने को कहा था। याची का वकील बीमार होने के कारण अब इस मामले पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी।
खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह ने याचिका दाखिल करते हुए लोकसभा की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने बताया था कि उनको 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत असम में हिरासत में रखा गया है। सिंह के वकील का कहना है कि उन्होंने अवकाश के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अब तक उन्हें इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसके अलावा, अमृतपाल सिंह ने अपनी याचिका में यह भी गुहार लगाई कि उन्हें सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठकों में भाग लेने की अनुमति दी जाए।
अमृतपाल ने दलील दी कि जेल प्रशासन उनके पत्रों को समय पर उन्हें उपलब्ध नहीं कराता है। लोकसभा सचिवालय से आने वाले पत्रों को रोका या सेंसर नहीं किया जा सकता। उनके पास अब केवल छह दिन बचे हैं। खंडपीठ ने इस पर टिप्पणी की कि संसद के बजट सत्र का पहला चरण पहले ही समाप्त हो चुका है। जब अगली बार सिंह को संसद में भाग लेने के लिए समन प्राप्त होगा, तब वह फिर से अदालत का रुख कर सकते हैं। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने कहा कि सांसद संसद से अवकाश के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए बनी समिति यह तय करती है कि अनुपस्थिति के कारण वैध हैं या नहीं। हिरासत में रहना संसद से अवकाश का एक आधार हो सकता है।
————-