नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक में शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली फरीदाबाद की मनु भाकर के गांव गोरिया में जश्न का माहौल बना हुआ है। बेटी के पदक जीतने के बाद परिवार और उनके गांव गोरिया में लोग खुशी मना रहे हैं। घर से लेकर स्कूल सहित पूरे गांव में डीजे बज रहे हैं। लोग हरियाणवी गीतों पर झूम रहे हैं। .
मनु के माता-पिता और गांव गोरिया में भी परिवार के सदस्य मनु के मैच पर टकटकी लगाए बैठे थे। गांव में रहने वाली मनु की दादी के घर में पोती के मैच को देखने की व्यवस्था की गई थी। मनु की दादी दया कौर भी जीत पर खुश हैं। दादी का कहना है कि मनु घर लौटने पर वह मनु को खास तोहफा देंगी। वह पोती को घर आने पर सोने की टूम औक चेन पहनाएंगी।
मनु ने जिस स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की उस स्कूल के बच्चे भी घर पर मैच देखने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही मनु ने पदक जीता तो परिवार के सदस्य खुशी से झूम उठे।