जनहितैषी’ व ‘यूटर्न’ के इस समारोह में बोले सूबे के उद्योग मंत्री अरोड़ा बोले, पहली बार नए चेहरों को मिला बड़ा मौका
लुधियाना ,21अगस्त
महानगर में मीडिया ग्रुप ‘जनहितैषी’ और ‘यूटर्न टाइम’ की ओर से कराया यंग एन्टरप्रिन्योर अवॉर्ड समारोह लगातार चर्चाओं में है। यह भव्य समागम गत दिनों महानगर के हंबड़ा रोड स्थित निर्वाणा लग्जरी होटल में कराया गया। इसकी शानदार कामयाबी का जश्न चीफ गेस्ट, बाकी खास मेहमानों, युवा अवॉर्डियों और आयोजकों ने साल 2025 की केक-कटिंग सेरेमनी कर मनाया गया।
इवेंट डायरेक्टर गीता सभरवाल व मार्केटिंग हैड नितिन कपूर के मुताबिक इस मौके पर चीफ गेस्ट पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा कांग्रेसी नेत्री अमृता सिंह वड़िंग रहे। अपने संबोधन में अरोड़ा ने खुशी जताते समारोह की कामयाबी पर आयोजकों को बधाई देते कहा कि ऐसा पहली बार देखने को मिला। जब इतने शानदार अवॉर्ड समारोह में अवॉर्ड हासिल करने वाले सभी नए युवा चेहरे हैं। इनमें आधी आबादी से यानि 18 युवा उद्यमी शामिल रहीं। यहां बता दें कि हुनरमंद यंग एन्टरप्रिन्योर की हौंसला आफजाई के लिए यह अवॉर्ड समारोह ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता के सहयोग से कराया। जिसमें रालसन टायर्स के चेयरमैन संजीव पाहवा व एजीआई इंफ्रा के मार्केटिंग हैड अभिषेक कुमार ने विशेष सहयोग किया। जिसमें 36 युवा कारोबारियों को अवॉर्ड दिए। और सीनियर के साथ ही असिस्टेंट डिप्टी कमिश्नर सुश्री प्रगति खास मेहमान रहीं।
इस मौके पर नामचीन उद्योगपति, विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख शख्सियतों और गण्यमान्य लोग पहुंचे। खास मेहमानों में ज्यूरी मेंबर बतौर मैनेजमेंट प्रोफेशनल वीके गोयल, टीआरबी ग्रुप के राजेश अग्रवाल, जेआर सिंघल ईस्टमैन ग्रुप के चेयरमैन, रजनीश आहूजा एपैक्स के प्रेसिडेंट, राहुल आहूजा रजनीश इंडस्ट्री, अंबरीश जैन कंगारु ग्रुप के एमडी, सतिंदर कुकरेजा हॉट ब्रैड से, विनोद दीवान व सौरभ दीवान कारोबारी, अशोक मल्होत्रा पाम ग्रुप से, महेंदर गोयल एफिविट ग्रुप से, शाम कोठारी-कोठारी मार्बल से, शाम गुलाटी वोल्गा होजरी से, नामचीन डॉक्टर परमिंदर, नीरज सतीजा हॉलमार्क ग्रुप से समारोह में पहुंचे।
इनके अलावा अश्वनी जोशी एडवांस एडवांस एडवरटाइजिंग, गुरमीत कुलार फीको के प्रेसिडेंट, हिमांशु क्वात्रा ब्लैसिंग लग्जूरिया से, जीनेश मेहरा कारोबारी, इंजू सिंह कबीर इंफ्रा से, एसएस खुराना अंसल प्रोपर्टीज से, अमितोज बजाज कारोबारी, सीए राजीव शर्मा, उपकार सिंह आहूजा सीआईसीयू के प्रेसिडेंट, अनिल सिंघानिया कारोबारी, सुभाष सैनी पंजाब डाइंग एंड फर्निशिंग एसोसिएशन के चेयरमैन, नोवा साइकिल्स के एमडी रोहित पाहवा, डॉ.आशीष आहूजा सतलुज क्लब के जनरल सेक्रेटरी, सीए संजीव वोहरा, वरुण मित्तल कुड्डू निटवेयर से, हांगकांग से आए सुरिंदर सिंह जौरा के अलावा नामी कारोबारियों में सोनू नीलीबार, अनमोल नीलीबार, ऋषि कुमार, मनकर गर्ग प्लास्टिक एसोसिएशन के प्रधान, रिपल गोयल प्लास्टिक कारोबारी की विशिष्ट उपस्थिति रही। इनके अलावा तमाम मशहूर कारोबारी विनोद थापर, मनमोहन कौड़ा, हरीश कौड़ा अरिसूदन निटवेयर से, पुनीत बांसल, विकास जैन, अभिषेक, नोबल फाउंडेशन के संस्थापक राजिंदर शर्मा, एडवोकेट केआर सीकरी, आर्किटेक्ट हरीश सग्गड़, एडवोकेट विश्वजीत सेठी समेत तमाम गण्यमान्य लोग समारोह में शामिल हुए।