watch-tv

CBI ने रिश्वत लेते पकड़े FCI के टेक्निकल असिस्टेंट मैनेजर और एरिया मैनेजर गिरफ्तार, राइस मिल मालिक से मांगे थे 50 हजार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

 

लुधियाना 22 मई। लुधियाना के जगराओं में बीते दिन सीबीआई ने सरकारी गोदाम में चावल लगवाए जाने के बदले 50 हजार की रिश्वत मांगने के मामले में एफसीआई के दो अधिकारयों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान टेक्निकल असिस्टेंट मैनेजर पंकज कुमार और एरिया मैनेजर वरिंदर कुमार के रुप में हुई है। सीबीआई की और से यह कार्रवाई शेलर मालिक बावनदीप सिंह की शिकायत पर की है। जानकारी के अनुसार, गुरप्रशाद राइस मिल के मालिक बावनदीप सिंह ने सीबीआई से शिकायत की थी कि पंजाब राज गोदाम निगम मुल्लांपुर-वडैच कॉम्प्लेक्स के अधिकारी उससे चावल लगवाने के नाम पर 50 हजार रूपए रिश्वत के रूप में मांग कर रहे हैं। जिसके बाद सीबीआई के अधिकारियों ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए एफसीआई के टेक्निकल असिस्टेंट मैनेजर पंकज कुमार और एरिया मैनेजर वरिंदर कुमार को रंगे हाथ 50 हजार रूपये रिश्वत लेते पकड़ लिया।

प्राइवेट कंपनी के मुंशी से पूछताछ जारी
चर्चा है कि सीबीआई की और से इस मामले में एक निजी कंपनी के मुंशी को भी हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में जब सीबीआई अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने मीडिया से बात करने से इंकार करते कहा कि अभी मामले की गहराई से जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

कॉल डिटेल व स्टॉक की जांच शुरु
सूत्रों मुताबिक सीबीआई की और से दोनों आरोपियों की मोबाइल काल डिटेल चेक करवाई जा रही है। दोनों अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में आने वाले गोदामों के माल स्टाक की भी जांच की जा रही है। हालांकि इस मामले को लेकर एफसीआई विभाग के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।

Leave a Comment