बलविंदर आज़ाद/हिमांशु गोयल
बरनाला 11अक्टूबर। सिविल सर्जन डॉ.तपिंदरजोत कौशल के निर्देशों के तहत स्वास्थ्य ब्लॉक तपा के अंतर्गत डेंगू संबंधी जागरूकता गतिविधियां जारी हैं। इसी क्रम में सेहत मंत्री पंजाब के निर्देशों के तहत ‘हर शुक्रवार, डेंगू पर वार’ मुहिम के तहत मेगा ड्राइव जारी है।
इस दौरान स्कूलों और नर्सिंग कॉलेजों में डेंगू के बारे में जागरूकता गतिविधियां की गईं। एसएमओ डॉ. इंदू बांसल ने बताया कि डेंगू एक खतरनाक बीमारी है, जिससे बचाव के लिए सावधानी बरतें। यदि हम मच्छरों से बचाव रखें, तो डेंगू की बीमारी से बचाव अपने आप हो जाएगा। डेंगू से बचाव के लिए सावधानी सबसे बड़ा हथियार है।
उन्होंने कहा कि डेंगू के मच्छरों के लिए अनुकूल मौसम चल रहा है, ऐसे में सावधानी बरतने की जरूरत है। फ्रिज की पिछली ट्रे, गमलों, छतों या मैदानों में पड़े खाली बर्तनों, पुराने टायरों आदि में पानी एकत्रित होने से वहां डेंगू वाला मच्छर पैदा हो जाता है। जहां 5 मिली भी पानी खड़ा होगा, वहां मच्छर पैदा हो सकता है।
इस अवसर पर एसडीएम सरकारी कन्या हाई स्कूल तपा में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ब्लॉक एजुकेटर जसपाल सिंह जटाणा और एसआई रंजीव कुमार ने कहा कि सप्ताह में एक बार अपने घर के कूलरों, छतों पर रखे पक्षियों के पानी वाले बर्तनों, गमलों का पानी बदलना चाहिए। मच्छरों से बचाव के लिए शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें, मच्छरदानी का उपयोग करें और मच्छरमार दवाइयों का इस्तेमाल करें। इस मौके पर गगनदीप सिंह, मिट्ठू सिंह, मंगत सिंह के अलावा स्कूल स्टाफ उपस्थित था।
————-
				
											




