Category: Uncategorized

डेराबस्सी नगर परिषद में गलीनालियों के निर्माण के सिविल वर्क में अनियमितताएं बरतने के आरोप में डेराबस्सी के एक निर्माण ठेेकेदार के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज किया गया है। एमएलए कुलजीत रंधावा के निर्देशों से डेराबस्सी नप के ईओ रवनीत सिंह की शिकायत पर बीएनएस 316(5), 324(3) और 326(बी) के तहत दि गोपाल कॉपरेटिव सोसाइटी के ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसी सोसाइटी के खिलाफ जीरकपुर में भी इसी आरोप में एक और शिकायत विचाराधीन है।