Recent News

‘ड्रग्स के विरुद्ध युद्ध’: जनता से प्राप्त जानकारी के आधार पर 1 मार्च से अब तक नशा विरोधी हेल्पलाइन ‘सेफ पंजाब’ पर 5562 एफआईआर दर्ज 1 मार्च, 2025 से 26,995 ड्रग तस्कर गिरफ्तार; 1096 किलोग्राम हेरोइन, 380 किलोग्राम अफीम, 12.43 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने लोगों को बिना किसी डर के ‘सुरक्षित पंजाब हेल्पलाइन’ 97791-00200 पर नशा तस्करों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत, 1 मार्च से पुलिस टीमों द्वारा 1153 संपर्क बैठकें आयोजित की गई हैं और छात्रों के साथ भी 4293 बैठकें आयोजित की गई हैं।