लुधियाना 21 जुलाई। घंटाघर के पास होटल हैवन में वर्कर द्वारा रूम में स्टे कर रहे गारमेंट कारोबारी का कैश चोरी कर लिया। बताया जा रहा है कि सफाई के बहाने वर्कर ने 97 हजार रुपए चोरी किए। शाम को काम करके कारोबारी वापिस होटल आया तो उसे वारदात का पता चला। हैरानी की बात तो यह है कि वर्कर ने चोरी की और उसी दिन वह नौकरी छोड़कर भी चला गया। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। थाना कोतवाली की पुलिस ने मुंबई के नितेश किशोर सकी शिकायत पर उत्तराखंड के चंद्र शंकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नितेश किशोर कपड़ा कारोबारी है। वह अपनी कारोबार के संबंध में लुधियाना आया था। जिसके चलते उसने घंटा घर के नजदीक हैवन होटल में रूम किराए पर लिया था।
सुबह रिसेप्शन पर दी थी चाबी
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने रुम को लॉक करके मार्केट काम के संबंध में चला गया। उसने कमरे की चाबी रिसेप्शन पर पकड़ा दी। इस दौरान आरोपी ने सफाई के बहाने चाबी ली और कैश चोरी कर लिया। जबकि उसी दिन वह नौकरी छोड़कर भी चला गया। जबकि यह होटल प्रबंधकों पर बड़े सवाल खड़ा कर रहा है, कि आखिर कस्टमर व उसके सामान की सुरक्षा को कैसे नजरअंदाज किया जा रहा है।