डेराबस्सी 10 April: अंबाला चंडीगढ़ हाइवे डेराबस्सी नगर परिषद के तहत आदर्श नगर की गली नंबर 5 में एक बंद मकान में ताले तोड़ कर चोर 30 हजार रु की नगदी, गहने व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। वारदात के समय परिवार गोरखपुर अपने घर होली से पहले का गया हुआ था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने पड़ताल शुरु कर दी है।
जानकारी मुताबिक हादसा लक्ष्मी देवी के मकान नंबर 29 में हुआ। साथ वाले मकान में उनकी भाभी अनीता ने बताया कि वह गेट खोलकर आंगन में पड़े बूटोें युक्त गमलों में पानी देने आती है। 8 अप्रैल की सुबह पानी देने आई तो गेट खुला था। चोर घर ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और अंदर दरवाजों के ताले तोड़े। उन्होंने तुरंत अपने पति को फोन किया जो बुधनी, भोपाल में थे। हालांकि वे बुधवार को लौटे हैं परंतु पुलिस को वहीं से सूचित कर दिया था। अंदर कमरों में अस्तव्यस्त सामान था। हालांकि परिवार नहीं लौटा है परंतु बताया गया है कि तीस हजार रु की नकदी, चांदी व सोने के कुछ गहने, कैमरा आदि कीमती सामान गायब है। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से पड़ताल शुुरु कर दी है।
फोटो सहित : चोरी की वारदात बताते हुए लक्ष्मी का भाई