बच्चों को स्कूल छोड़कर निकले पति-पत्नी के घर से नगदी और मोबाइल चोरी
चरणजीत सिंह चन्न
जगराओं, 14 सितंबर :-जगराओं के नजदीकी गांव कोंके कला के एक परिवार को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ना उस समय महंगा पड़ गया जब वे अपने घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गए और वापस लौटे तो देखा कि उनके घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया हैं। पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर थाने के एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि गांव गांव के कोंके
कलां, पत्ती जैद निवासी दर्शन सिंह के पुत्र गुरमीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह मजदूरी का काम करता है और गत दिवस उसके दो बच्चे को रोजाना की तरह अपनी पत्नी शरणजीत कौर के साथ स्कूल छोड़ने गया और अपने घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया।जब वापस लोटे तो उसने देखा कि उसका घर अस्त-व्यस्त था। जब उसने चेक किया तो बेड के नीचे पड़ा सैमसंग ब्रांड का मोबाइल और 4200 कैश वहां नहीं थे। जब उसने घर के बाहर एक दुकान पर लगे टीवी कैमरे चेक किए तो उसे पता चला कि रणजीत सिंह पुत्र जंग सिंह निवासी कोंके ने उसके घर में घुसकर चोरी की है। एएसआई ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर आरोपी रणजीत सिंह के खिलाफ थाना सदर जगराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।