watch-tv

बैंक की बकाया किश्तें चुकाने का वादा कर खरीदा ट्रैक्टर, मुकरने पर केस दर्ज

fraud red round stamp

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(चरणजीत सिंह चन्न)

जगराओं 7 अक्टूबर। अमानत में खयानत करने वाले के खिलाफ थाना सिटी जगराओ में मामला दर्ज किया गया है। थाना सिटी जगराओ के प्रमुख इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह से मिली जानकारी के अनुसार अशोक कुमार पुत्र महेंद्र पाल गोयल निवासी जगराओं ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह किराना की दुकान चलाता है। इसके अलावा वह रेत भी ढोता था और उसके पास तीन ट्रैक्टर थे। जिसमें से उसने एक ट्रैक्टर ब्रांड सोनालिका को ए.यू. स्मॉल फाइनेंस कंपनी से फाइनेंस कराया था और हर तीन महीने में बैंक की किस्त चुका रहा था। अशोक कुमार के मुताबिक उसका ट्रैक्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी यह कहकर ले गया था कि वह ट्रैक्टर बाकी किश्तें गोपी दे देगा। लेकिन गोपी ने न तो उसका ट्रैक्टर लौटाया और न ही फाइनेंस कंपनी को बाकी किश्तें जमा कीं। जब फाइनेंस कंपनी ने अशोक कुमार को किश्तें जमा करने के लिए कहा तो उसने गोपी से संपर्क किया और अपनी बकाया किश्तें जमा करने को कहा, लेकिन गोपी ने इसका कोई जवाब नहीं दिया और उसका ट्रैक्टर वापस नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि अशोक कुमार की शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच सब इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह से की गयी और शिकायत में लगाए आरोप सही पाए जाने पर गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर थाना सिटी जगराओं में नानक नगर जगराओं निवासी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Leave a Comment