जीरकपुर 10 Nov : बलटाना पुलिस ने हरियाणा की रहने वाली एक महिला की शिकायत पर दो लोगों खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 63, 64, 351(2) के तहत केस दर्ज किया है। नामजद आरोपी की पहचान महावीर चहल निवासी जींद और दूसरा अज्ञात के रूप में हुई है। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए में जींद निवासी महिला ने बताया की परिवार की आर्थिक हालात ठीक ना होने के कारण वह जींद में ही 6 – 7 हजार रूपये में नौकरी करता थी। इस दौरान मेरी मुलाकात महावीर चहल के साथ हुई जो अपने आप को इनेलो पार्टी में कदवार नेता बताता था। जिसके पास में अपने किसी जानकर के साथ अच्छी नौकरी की तलाश में गई थी। महावीर चहल ने कहा के तू कहा यहां इतने कम पैसों में धक्के खा रही है। तू जीरकपुर आ जा वहां चंडीगढ़ या जीरकपुर में ही बढ़िया नौकरी दिला दूंगा। जिसके बाद वह उसके कहने पर बीती 6 नवंबर को जीरकपुर बस स्टैंड शाम करीब 4 बजे पहुंच गई। जिसके बाद महावीर चहल वहां आया और उसी अपनी गाड़ी में बिठाकर बलटाना की कलगीधर मार्किट में स्थित नवंबर नामक होटल में ले गया और उसे कमरे दिलाकर बोला के किसी बंदे से कल मिलवाऊंगा जब तक यहां आराम करो। उसके बाद रात करीब 11 बजे महावीर उसके कमरे में आया और बाते करने के बाद उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी। जिस के बाद उसे हलका हलका नशा सा होने लगा। जिसका फायदा उठाते हुए महावीर ने उसकी मर्जी के बगैर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद एक ओर व्यक्ति आया जिसने बताया की वह पलवल में पुलिस मुलाजिम है। उसने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। जब महावीर व उस व्यक्ति ने कहा की हमारी राजनीतिक अच्छी पहुंच है और हमारे दो साथी ओर दूसरे कमरे में मौजूद है यदि तूने किसी से बताया वह उसे जान से मार देंगे। वह वहां किसी को नही जानती थी और रात होने के कारण अपने कमरे में बैठी रही और सुबह होते ही 7 बजे 112 नंबर पर पुलिस को कॉल कर मामले की जानकारी दी। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया की महिला की शिकायत पर महावीर चहल व एक अज्ञात सहित दो लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।
नौकरी दिलवानें के नाम पर जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में केस दर्ज
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari