ढकोली में मैनेजर से मारपीट, मोबाइल छीनने और धमकाने का मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 29 Oct : ढकोली पुलिस ने पीरमुछल्ला स्थित त्रिशला लिटिल इंडिया ग्रुप के मैनेजर पवन कुमार वैद की शिकायत पर एक पुरुष और एक महिला के खिलाफ मारपीट, धमकी देने और मोबाइल छीनने जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान पंचकूला सेक्टर-20 निवासी राजेश कुमार कादियान और अर्पणा कपूर के रूप में हुई है।

शिकायतकर्ता पवन कुमार वैद ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे राजेश कुमार उनके ऑफिस आए और किसी मुद्दे को लेकर बहस करने लगे। जब उन्होंने बात ऊपरी प्रबंधन से करने को कहा तो आरोपी ने बिल्डर के साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दी और कोर्ट में ले जाने की धमकी देते हुए ऑफिस से बाहर चला गया।

शिकायत के अनुसार, कुछ देर बाद करीब 3:30 बजे कुछ लोग ऑफिस के बाहर इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे। तभी पवन कुमार वैद जब बाहर जाकर वीडियो बनाने लगे तो राजेश और उसके साथ आई महिला अर्पणा कपूर ने उनसे धक्का-मुक्की शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान राजेश ने उन्हें थप्पड़ मारा, उनका मोबाइल छीन लिया और उसमें से वीडियो व तस्वीरें डिलीट कर दीं। यहां तक कि मोबाइल से कुछ स्क्रीनशॉट अपने फोन में लेकर दोनों मौके से फरार हो गए।

घायल अवस्था में पवन कुमार वैद को सरकारी अस्पताल ढकोली में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश व पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment