watch-tv

अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट करने और गाड़ी की तोड़फोड़ करने के आरोप में केस दर्ज 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर  03 Jan : ढकोली पुलिस ने एक ग्रीन वेली हाइट्स सोसायटी निवासी मोनू की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ उसके साथ मारपीट करने और गाड़ी की तोड़फोड़ करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पुलिस ने अज्ञात हमलावर युवकों के खिलाफ 109(1), 126(2), 296, 351(2), 324(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल चारों आरोपी फरार चल रहे हैं, पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर चारों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए मोनू निवासी ग्रीन वैली हाइट्स ढकोली ने बताया की वह सुबह करीब चार बजे अपने दोस्त को ढकोली से लेने गया था जब वह वापिस घर की तरफ आ रही था उनकी सोसायटी से थोड़ा सा पीछे कुछ युवक सड़क में गाड़ी लगाकर नशा कर रहे थे। जिन्हे साइड होने के बोला तो वह भड़क गए। जिसके बाद उसने अपनी गाड़ी साइड से निकाली और अपनी सोसायटी में एंटर हो गया। लेकिन वह युवक पीछे करते हुए उनकी सोसायटी में घुस गए और डंडे, रोड व तेज धार हथियारों से उस पर हमला कर दिया गाड़ी के सारे शीशेतोड़ दिए। जिसके जब लोग इकठा होने लगे तो वह अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। गाड़ी का नंबर पुलिस को दिया गया है और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दे दी गई है। जिसमें हमलवारों की शक्ल साफ साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने शिकायत व कार के नंबर के आधार अज्ञात हमलवारों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं।

Leave a Comment