watch-tv

दो बाइक चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न-

जगरांव 16 जनवरी। स्थानीय पुलिस ने दो बाइक चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में सरोज कुमार पासवान ने पुलिस में शिकायत में बताया कि वह गांव मलक के सेम नाले वाली झुग्गी में रहता है।

उसने बताया कि वह किसी दुकान में बर्तन साफ ​​करने का काम करता है। उसका भाई अपनी बाइक उसकी दुकान पर खड़ी करके मुझे चाबी देकर कहीं चला गया। जब कुछ देर बाद वह वापस लौटा तो पाया कि कोई वहां से बाइक चुरा ले गया था। जब मैंने अपने स्तर पर खोजबीन की तो पता चला कि जतिंदर सिंह निवासी ढालीया और तरनदीप उर्फ ​​तरन निवासी मोरकरीमा ने बाइक चोरी की है। जिनके खिलाफ थाना सिटी जगरांव में मामला दर्ज कर लिया गया।

———–

Leave a Comment