जीरकपुर 07 Jan : चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर शनिवार देर रात शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले और आने-जाने वाली लड़कियों को छेड़ने के आरोप में जीरकपुर पुलिस ने तीन युवकों को काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा काबू युक्कों की पहचान मोहित निवासी सिग्मा सिटी, लोहगढ़ जीरकपुर, वजिंद्र कुमार निवासी सिग्मा सिटी, लोहगढ़ जीरकपुर और अर्जुन निवासी वार्ड • नंबर-8, कलैत, कैथल हरियाणा के रूप में हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस पार्टी रात के समय गश्त कर रही थी, इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि वीआईपी रोड पर कार में सवार तीन युक्क हुड़दंग मचा रहे हैं, गाड़ी को सड़क पर रोककर ऊंची आवाज में हुल्लड़बाजी कर रहे हैं और सड़क से गुजरने वाली लड़कियों से छेड़खानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची तो तीनों युवक रोड पर हुल्लड़बाजी कर रहे थे, जिन्होंने शराब पी रखी थी। तीनों को मौके से काबू कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
शराब पीकर हुड़दंग करने वाले तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari