जीरकपुर 03 Jan : पुलिस एक व्यक्ति की शिकायत पर उसके साथ घेरकर हथियारों से मारपीट करने, गाड़ी में बिठाकर किडनैप करने की कोशिश और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिनमें से तीन लोगों को नामजद किया है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ 115(2), 126(2), 351(3), 109, 191(3), 190 के तहत केस दर्ज किया है। नामजद आरोपियों की पहचान सतविंदर सिंह ऊर्फ सोढी निवासी लोहगढ , राणा निवासी लोहगढ व साहिल निवासी चंडीगढ़ सैक्टर 36 के रूप में हुई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायकर्ता नवीन बंसल (48) निवासी पंचकुला ने बताया की वह पटियाला रोड पर स्थित स्वास्तिक विहार सोसायटी में अपने नए बन रहे घर के बाहर शाम करीब पांच बजे अपने दोस्त जगतार सिंह निवासी मोली जागरां, गुरप्रीत सिंह निवासी खुशहाल एंकलेव जीरकपुर और अमित शर्मा निवासी स्वास्तिक विहार जीरकपुर के साथ घूम रहा था तो अचानक उनके सामने पीबी 01 नंबर स्वीफ्ट गाड़ी में 6 व्यक्ति सवार होकर आए और जिन में सतविंदर सिंह सोढी निवासी लोहगढ, राणा निवासी लोहागढ़ और साहिल निवासी चंडीगढ़ व तीन अन्य साथियों के साथ लोहे के रोड मुसलला डंडे जिस पर ग्रारी लगी हुई थी के साथ आते ही उनपर हमला कर दिया। जिसने से जांच बचाने के लिए वह सब इधर उधर भागने लगे तो हमलावरों ने उसे घेर लिया और ग्रारी वाले डंडे से उसपर वार करने शुरू कर दिए, जबकि उसके बादी दोस्त मौके से भाग गए थे। जब उसने हमलावारों के चुंगल से छूटकर भागकर एक घर में घुसा तो हमलावारों ने उसे बाहर निकाल कर दुबारा मारपीट की। इस दौरान एक व्यक्ति ने सीधी गंडासी उसके सर पर मारी तो उसने हाथ आगे कर दिया। इस दौरान हाथ पर काफी चोट लगी और इसके इलावा उसे काफी चोटे लगी। जब हमलावारों उसे मारने हटे नही तो उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकठा हो गए और हमलवार उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से हथियारों के साथ फरार हो गए। जिसके बाद शिकायकर्ता का बेटा मौके पर पहुंचा और उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां से डाक्टरों ने उसे पंचकुला निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज करवाने के बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को नामजद कर कुल छह लोगों खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। शिकायकर्ता ने पुलिस को बताया की जगतार सिंह और ग्रुपरीत सिंह के साथ सतविंदर सोढी का पैसों का लेनदेन का विवाद है। जिसके चलते यह हमला किया गया है।
किडनैप करने की कोशिश और जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं