शराब के ठेकेदार के खिलाफ साथियों समेत नामी होटल में हंगामा करने के आरोप में मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

ज़ीरकपुर, 2 सितम्बर –

अंबाला रोड स्थित एक नामी होटल में शुक्रवार देर रात आयोजित म्यूजिक नाइट के दौरान शराब के एक ठेकेदार और उसके साथियों पर हंगामा करने, होटल में महिला की चोरी-छिपे वीडियो बनाने और अशोभनीय टिप्पणियाँ करने का मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी की पहचान विवेक जैन पुत्र विजय जैन निवासी गली नंबर-2, आदर्श नगर, डेराबस्सी के रूप में हुई है। जो डेराबसी के एक सभ्य परिवार से सबन्ध रखता है। आरोप है कि वह शुक्रवार को अपने 3-4 साथियों के साथ नशे की हालत में होटल पहुंचा और म्यूजिक नाइट के दौरान एक महिला पर नज़र रखते हुए मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। जब होटल स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों ने विरोध उसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और वीडियो डिलीट करने से इनकार कर दिया।
स्थिति बिगड़ने पर होटल मालिक मौके पर पहुँचे और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी और उसके साथी हाथापाई पर उतर आए। आरोप है कि इस दौरान विवेक जैन का एक साथी महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणियाँ करता रहा।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने जाते समय होटल मालिक और उसके परिवार को धमकी दी कि वे गैंगस्टरों की मदद से उन्हें नुकसान पहुँचाएँगे और महिला की वीडियो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड करेंगे।

होटल प्रबंधन का यह भी कहना है कि आरोपी पहले भी होटल की महिला कर्मचारियों से छेड़छाड़ कर चुका है, लेकिन मामला बढ़ने से बचने के लिए शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई थी। अब घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में लिखित शिकायत देकर विवेक जैन और उसके साथियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की माँग की गई है।होटल मालिक ने कहा कि होटल में काम करने वाला सारा स्टाफ उनके पारिवारिक मेंबरों जैसा है जिस के साथ किसी वी कीमत पर बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।