पंजाब यूनिवर्सिटी में गेट तोड़ने वालों पर मामला दर्ज, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की का आरोप, परीक्षाएं रद्द

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 16 नवंबर। पंजाब यूनिवर्सिटी गेट नंबर-1 पर 10 नवंबर को हुए हंगामे में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ‘पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा’ के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में छात्रों और बाहरी लोगों ने यूनिवर्सिटी में जबरन घुसने की कोशिश की और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी में 18,19 और 20 नवंबर को होने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने इस भीड़ को गैर-कानूनी जमावड़ा घोषित कर दिया। इसमें पंजाब के अलग-अलग जिलों से आए छात्र, पंजाब यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी और कई संगठनों के लोग शामिल थे। जिन पर बीएनएस 2023 की धाराओं 221, 223, 191(2), 190, 115(2), 121(1) और 132 में केस दर्ज किया गया है।

Leave a Comment