स्पेशल 26 जैसे 25 लाख लूटने वाले किंगपिन की करवाई फर्जी जमानत, दंपति समेत चार पर मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

खन्ना 14 अगस्त। खन्ना में स्पेशल 26 जैसे इनकम टैक्स अधिकारी बनकर 24 लाख लूट करने के मामले में किंगपिन की फर्जी तरीके से जमानत करवा दी गई। इस मामले की जब जांच हुई तो इसका खुलासा हुआ। थाना सिटी -1 की पुलिस ने रजनीश कुमार, उसकी पत्नी व जमानत देने वाले दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रजनीश कुमार की और से अपने साथियों के साथ मिलकर 4 सितंबर 2022 को तड़के हिंदी फिल्म स्पेशल 26 स्टाईल में आयकर अधिकारी बनकर 25 लाख रुपए लूट की थी। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन इनमें से आरोपी रजनीश कुमार जिसे लुधियाना जेल में भेजने के बाद अदालत के आदेशों पर उसकी 1-1 लाख की दो जमानतें दी गई थीं। जिस पर रजनीश कुमार बाहर आया था। लेकिन ये जमानतें जाली पाई गई थीं। उसके बाद रजनीश कुमार अदालत में पेश नहीं हुआ। जिसे भगौड़ा करार दिया गया था। इस उपरांत रजनीश कुमार ने अदालत में पेश होने के बाद जमानत ले ली थी।

लुधियाना अदालत ने किया पीओ करार

इसी दौरान 10 जुलाई 2024 को खन्ना की अदालत ने फर्जी जमानत मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किए थे। दूसरी तरफ आईपीसी की धारा 392 के चलते चालान पेश होने के बाद ट्रायल लुधियाना अदालत में चलना था। वहां केस की तारीख 31 जुलाई 2024 थी। इस तारीख पर रजनीश पेश नहीं हुआ। उसे डर था कि फर्जी जमानत केस में उसकी गिरफ्तारी होगी। उसे लुधियाना अदालत ने पीओ करार दिया है।

किसान की जमीन के तैयार करवाए फर्जी दस्तावेज
शिकायतकर्ता के रिश्तेदार संतोख सिंह बैनीपाल ने बताया कि राजवंत सिंह पुत्र हरचंद सिंह निवासी मेंहदीपुर की दो गांवों में खेती लायक जमीन है। जमीन की फर्द निकलवा कर उसका जाली आधार कार्ड बनाकर खन्ना अदालत में एक आरोपी रजनीश कुमार की जमानत करवा दी गई थी। जब उन्हें पता चला तो वे हैरान रह गए थे तो अदालत से इंसाफ की मांग की गई थी। वहीं दलेर सिंह पुत्र पाला सिंह निवासी किशनगढ़ नामक व्यक्ति ने जमानत कराई थी। इस नाम का कोई व्यक्ति गांव में ही नहीं रहता है। दोनों जमानतें फर्जी पाई गई थीं।

वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब को बाढ़ सहायता के नाम पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की कहा, 1600 करोड़ रुपये के मामूली राहत पैकेज में से आज तक पंजाब को एक भी रुपया नहीं दिया गया कांग्रेस पर ‘लाशों की राजनीति’ का आरोप लगाया

सिख समाज एक बहादुर कौम, धर्म की रक्षा के लिए सिर कटा दिये, लेकिन झुके नहीं – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 1984 सिख दंगों के पीड़ित परिवारों की पीड़ा हमारी पीड़ा, सिख समाज का संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणादायक सिख समाज की कुर्बानियों तथा वीरता पर भारतवासियों को गर्व समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ हमेशा रहना होगा सतर्क 1984 के दंगा पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर सिख समाज ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

हरजोत बैंस ने पंजाब की दुर्दशा के प्रति केंद्र की उदासीनता की आलोचना की • भाखड़ा बांध के जीवनकाल और गाद के बारे में बीबीएमबी के पास आंकड़ों की कमी पर सवाल • ईएम ने विपक्ष से बाढ़ प्रभावित पंजाब के पुनर्वास के लिए राजनीतिक लाभ की बजाय लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया

वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब को बाढ़ सहायता के नाम पर भाजपा नीत केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की कहा, 1600 करोड़ रुपये के मामूली राहत पैकेज में से आज तक पंजाब को एक भी रुपया नहीं दिया गया कांग्रेस पर ‘लाशों की राजनीति’ का आरोप लगाया

सिख समाज एक बहादुर कौम, धर्म की रक्षा के लिए सिर कटा दिये, लेकिन झुके नहीं – मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 1984 सिख दंगों के पीड़ित परिवारों की पीड़ा हमारी पीड़ा, सिख समाज का संघर्ष हम सब के लिए प्रेरणादायक सिख समाज की कुर्बानियों तथा वीरता पर भारतवासियों को गर्व समाज में नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ हमेशा रहना होगा सतर्क 1984 के दंगा पीड़ितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर सिख समाज ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

हरजोत बैंस ने पंजाब की दुर्दशा के प्रति केंद्र की उदासीनता की आलोचना की • भाखड़ा बांध के जीवनकाल और गाद के बारे में बीबीएमबी के पास आंकड़ों की कमी पर सवाल • ईएम ने विपक्ष से बाढ़ प्रभावित पंजाब के पुनर्वास के लिए राजनीतिक लाभ की बजाय लोगों के कल्याण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया