सोनीपत में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर एफआईआर, सोनू सूद भी थे चीफ गेस्ट
सोनीपत 23 जनवरी। यहां बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोकनाथ पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह मामला मध्यप्रदेश में रजिस्टर्ड एक सोसाइटी द्वारा लोगों के करोड़ों रुपए लेकर भागने से जुड़ा है।
दर्ज शिकायत के अनुसार दोनों आरोपी बॉलीवुड एक्टर्स ने इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट के लिए प्रमोशन किया था। यही नहीं, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी इस कंपनी के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बनकर आ चुके हैं। पुलिस में दी शिकायत के मुताबिक कंपनी ने 6 साल तक लोगों से पैसे जमा कराए। उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट समेत दूसरे तरीके से कंपनी में पैसा लगाने पर मोटे रिटर्न का झांसा दिया गया था। लोगों का भरोसा जीतने के लिए महंगे और बड़े होटलों में सेमिनार कराए। मल्टीलेवल मार्केटिंग की तर्ज पर इंसेटिव के बहाने एजेंट बनाए गए। जिनके जरिए लोगों को जोड़ा गया।
शुरू में कंपनी ने कुछ लोगों को पैसे दिए भी, लेकिन जब करोड़ों रुपए जमा हो गए तो आनाकानी कर दी। लोगों ने रुपए मांगे तो पहले कंपनी के अधिकारियों ने मोबाइल बंद कर लिए। फिर ठगी की पोल खुलने लगी तो कंपनी ने हरियाणा में 250 से ज्यादा दफ्तरों को ताला लगा दिया। जिसके बाद सारे अधिकारी गायब हो गए। दर्ज एफआईआर में सोनीपत के विपुल कुमार ने बताया कि ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड थी। जो 16 सितंबर 2016 से हरियाणा समेत देश के कई राज्यों काम कर रही थी।
सोसाइटी ने लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट और आवर्ती जमा योजनाओं में इन्वेस्टमेंट का ऑफर दिया। इसके लिए निवेशकों को बड़े रिटर्न का लालच भी दिया गया। पूरे प्रदेश में 250 सुविधा केंद्र विपुल के अनुसार, हरियाणा में इस सोसाइटी का हैड ऑफिस महेंद्रगढ़ में था। सोसाइटी ने पैसे जमा कराने के लिए अपने सुविधा केंद्र बनाए थे। पानीपत जैसे कुछ बड़े शहरों में सोसाइटी के चेस्ट ब्रॉन्च खोली गई थी। कुछ शहरों में सोसाइटी ने खुद की एम्बुलेंस सेवा के साथ साथ मोबाइल एटीएम वैन भी शुरू कर दी थी। पूरे हरियाणा में 50 लाख से ज्यादा लोग सोसाइटी से जुड़े हुए थे।
————