पटियाला में बीजेपी उम्मीदवार परनीत कौर के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए किसान की मौत का मामला
पटियाला 5 मई। राजपुरा में बीजेपी की उम्मीदवार परनीत कौर का विरोध करते समय किसान की मौत के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता हरविंदर सिंह हरपालपुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हरविंदर सिंह हरपालपुर अकाली दल छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हुए थे। खेड़ी गंडिया थाना पुलिस ने यह एफआईआर करने वाले किसान सुरिंदर सिंह के भतीजे की स्टेटमेंट के आधार पर दर्ज की है। बता दें कि राजपुरा के नजदीकी गांव सेहरा में बीजेपी की तरफ से पटियाला लोकसभा चुनाव लड़ रही परनीत कौर का किसानों ने घेराव किया। इस दौरान हुई धक्का मुक्की में किसान सुरिंदर पाल सिंह की मौत हो गई। इसके खिलाफ किसान जत्थेबंदियों ने धरना प्रदर्शन किया और अस्पताल के बाहर धरना लगाकर बैठ गए।
अस्पताल के बाहर धरना लगाकर बैठे किसान
किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि मृतक किसान का पोस्टमार्टम और संस्कार नहीं होगा, जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी। वहीं इस मामले में परनीत कौर ने कहा कि उन्हें किसान की मौत का बेहद दुख है और वो उनके परिवार के साथ खड़ी हैं। वहीं अस्पताल के बाहर धरना लगाकर बैठे किसानों से मिलने आज कांग्रेसी नेता प्रताप सिंह बाजवा और लाल सिंह भी पहुंचे।