एक कनाल के मकान के बदले रची गई साजिश
डेराबस्सी 26 March : शहर में बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जहां 8 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति से 1 करोड़ 8 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में डेराबस्सी पुलिस ने धारा 406, 420, 120-बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान परमिंदर दादियां और उसकी पत्नी सविता दादियां निवासी अंबाला, महिंदर सिंह सागवान पंचकूला, हरिंदर कौर पंचकूला, सिकंदर सागवान पंचकूला, करण सागवान पंचकूला, हरलीन कौर और सुखमन कौर पंचकूला के रूप में हुई है, जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
शिकायतकर्ता आकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला निवासी पंचकूला ने 25 नवंबर 2024 को एसएसपी के माध्यम से पुलिस में एक आवेदन दिया था, जिसमें बताया गया था कि आरोपियों ने आकाश भल्ला के साथ मिलकर एक सोची समझी साजिश के तहत पंचकूला के सेक्टर 4 में एक कनाल का मकान देने का वादा किया और बाद में अपने खाते में 1 करोड़ 8 लाख रुपये जमा करा लिए। इसके बाद अब उक्त व्यक्ति न तो मकान की रजिस्ट्री करवा रहे हैं और न ही उनके पैसे वापस कर रहे हैं। उक्त आरोपियों ने धोखाधड़ी की तथा भारी मात्रा में धनराशि का गबन किया। पुलिस ने गहन जांच के बाद एसएसपी के आदेश पर 19 मार्च 2025 को मामला दर्ज किया था।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
इस मामले पर पुलिस विभाग ने कहा कि वे पूरी गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषियों को जल्द ही न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।