अबोहर में कपड़ा व्यापारी की हत्या का मामला, उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा श्रद्धांजलि देने पहुंचे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अरोड़ा ने कहा, सूबे की आप सरकार कारोबारी-परिवार के साथ, बाकी दोषी जल्द पकड़ेगी पुलिस

अबोहर, 13 जुलाई। पंजाब के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने यहां नामी कपड़ा व्यापारी स्व.संजय वर्मा के श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब की आप सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

अरोड़ा ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा में लोगों की भारी उपस्थिति से स्पष्ट है कि संजय वर्मा परिवार का समाज में सम्मानजनक स्थान है, उनका कत्ल निंदनीय है। पुलिस की कई टीमें जांच में जुटी हैं। सरकार ने सभी दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अरोड़ा ने आश्वासन दिया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गैंगस्टरवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। यह समय राजनीति का नहीं है, सबको पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करनी चाहिए। इस अवसर पर बल्लुआणा के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर, पूर्व विधायक अरुण नारंग, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू, एसएसपी गुरमीत सिंह, ट्रेडर्स कमीशन के सदस्य अतुल नागपाल की विशेष उपस्थित रही। गौरतलब है कि, पिछले सप्ताह कारोबारी संजय वर्मा की दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने एनकाउंटर में दो शूटरों को मार गिराया। बाकी तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्तार कर लिए थे। एक आरोपी अभी फरार है।

————-

 

Leave a Comment