अमृतसर में ट्रेन पर खालिस्तानी नारों का मामला, संदिग्ध ने भंडारी पुल से स्टेशन में की थी एंट्री

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अमृतसर 18 सितंबर। अमृतसर में खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। संगठन के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर रेलवे स्टेशन और जिला कोर्ट परिसर की दीवारों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के खिलाफ भड़काऊ नारे लिखे गए। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे पुलिस (जीआरपी) स्टेशन और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि नारे लिखने वाला शख्स भंडारी पुल की तरफ से स्टेशन में दाखिल हुआ था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि जिस वक्त ट्रेन अमृतसर से हरिद्वार के लिए रवाना होने वाली थी, उसी दौरान उस पर नारे लिखे गए।

डीएसपी जसकरण सिंह ने दी जानकारी

डीएसपी जसकरण सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। ट्रेन पर नारे लिखे होने की जानकारी तब मिली, जब वह जालंधर के करीब पहुंची। इस संबंध में जालंधर जीआरपी में भी मामला दर्ज किया गया है। अमृतसर जीआरपी भी आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि भंडारी पुल की तरफ से आने वाले रास्तों पर विशेष नजर रखी जा रही है और स्टेशन पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Comment