watch-tv

रजनी रामपाल व बेटी कनिका पर नए मोहरे संजय समेत इमिग्रेशन फ्राड का मामला दर्ज — पहले से ही PO घोषित 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 03 Aug : कुसुम लता की शिकायत पर कनाडा में पक्की नौकरी और पी आर दिलवाने के नाम पर 45 लाख रुपए ठगने के एवज़ में 406 420 467 468 471 120 बी और आईपीसी के 34 इमीग्रेशन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज । गौरतलब है कि 2021 में कुसुम लता संजय राजपूत के ढाकली स्थिति इमीग्रेशन के दफ्तर में गई जिन्होंने उसे सेक्टर 4 में रहने वाले रजनी रामपाल से मिलवाया और बताया कि यह 50 लाख रुपए में उनका कनाडा की पक्की नौकरी पीआर दिलवा देंगे, लेकिन रजनी रामपाल और उनकी बेटी कनिका ने कहा कि अफसर को रिश्वत देनी पड़ती है इसलिए 45 लाख रुपए ले लिए लेकिन काम करवाने के मामले में बार बार टालते रहे।

जब सुमन लता ने 2024 में मजबूर होकर उनसे अपने पैसे वापस मांगे तो कनिका और रजनी रामपाल ने उन्हें 45 लाख रुपए का चेक दे दिया, लेकिन जब चेक बैंक में भुनाने के लिए डाला गया तो पता लगा कि वह तो खाता ही पहले से बंद है और उनके साथ ठगी हो गयी है।

जिक्र योग है कि रजनी रामपाल का परिवार पहले से ही पंचकूला, पानीपत, दिल्ली सहित कई शहरों में पीओ घोषित है और कुल 500 करोड़ रुपये की ठगी के इन पर कई मामले दर्ज हैं लेकिन यह प्रशासन व पुलिस से मिली भगत के चलते अभी तक आजाद घूम रहे हैं और लोगों को ठगने का सिलसिला लगातार जारी है ।

Leave a Comment