शिकायतकर्ता कांग्रेसी नेता प्रताप बाजवा का आरोप, उनकी मजीठिया प्रकरण वाली वीडियो एडिट कर वायरल की
चंडीगढ़, 11 जुलाई। आय से अधिक संपत्ति के आरोप में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तारी सीनियर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया का मामला तूल पकड़ चुका है। इस मामले में पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने एक वीडियो जारी किया था।
सीनियर कांग्रेसी नेता बाजवा ने पंजाब सरकार के मंत्रियों अमन अरोड़ा और हरपाल सिंह चीमा पर चंडीगढ़ के सैक्टर-3 थाने में में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आप नेताओं ने मजीठिया को लेकर जारी उनका वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर गलत तरीके से वायरल किया। इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। बाजवा ने कहा कि वे पंजाब में विपक्ष के नेता होने के नाते, राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचारों और अवैधताओं के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने 25 जून अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने विजिलेंस ब्यूरो द्वारा मजीठिया की पत्नी व विधायक गनीव कौर से दुर्व्यवहार की निंदा की थी।
उन्होंने कहा कि इस वीडियो को आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल्स (एक्स और फेसबुक) पर एडिट कर साझा किया गया। जिसमें गनीव कौर का का संदर्भ हटा दिया गया। वीडियो को इस तरह पेश किया गया कि मैंने मजीठिया का समर्थन किया है।