जीरकपुर 24 April : पुलिस ने पटियाला रोड पर स्थित एक सपा सेंटर की आड़ में देह व्यपार का धंधा करने के आरोप में संचालक सहित दो लोगों खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस दौरान पुलिस ने चार महिलाओं को रेसक्यू कर घर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 3,4,5 इमोरल परिवेंशन एक्ट 1956 व 127 (2) के तहत केस दर्ज किया है। एक आरोपियों की पहचान अमन कुमार निवासी आरोमा बलिस सपा व फुलबॉडी मसाज सेंटर एससीओ नंबर 129 पहली मंजिल पटियाला रोड जीरकपुर के रूप में हुई है और अज्ञात सपा सेंटर मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है के संचालक व सपा मालिक दोनों मौके से फरार हो गए थे। मामले के सबंध में जानकारी देते हुए एसएचओ गगनदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी के पटियाला रोड पर आरोमा सपा व फूलबॉडी मसाज सेंटर में सपा सेंटर के नाम देह व्यपार का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापेमरी कर पुलिस ने चार महिलाओं को रेसक्यू कर घर भेज दिया है और सपा संचालक व सपा मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। जिन्हे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
