बेखौफ स्नेचर पलटकर आया, फिर पर्स उठा भागा, महिला अस्पताल के आईसीयू में दाखिल, प्लास्टिक सर्जरी होगी
लुधियाना, 16 अगस्त। महानगर में चोर, लुटेरे-स्नेचर्स पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं, लगता है कि उनमें खाकी का खौफ खत्म है। एक दिल दहलाने वाली वारदात महानगर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में हुई। जहां स्कूटी सवार स्नेचर ने महिला का पर्स छीनना चाहा। विरोध करने पर महिला जमीन पर औंधे मुंह गिर पड़ी। जानकारी के मुताबिक घायल महिला डीएमसी अस्पताल के आईसीयू में दाखिल हैं। घायल अलका माडल टाउन की रहने वाली हैं
सीसीटीवी फुटेज और लोगों के मुताबिक पर्स छीनने में नाकाम स्नेचर पहले भाग गया। फिर बेखौफ होकर दोबारा स्कूटी पर पलटकर आया और पर्स उठा ले गया। इसी बीच लोगों को आते देख जल्दबाजी में लुटेरा भी खुद जमीन पर गिरा, लेकिन संभलने के बाद फरार हो गया। दूसरी तरफ, मौके पर आए लोगों खून से लथपथ महिला को तुरंत प्राथमिक उपचार दिलाया, हालांकि उनकी हालत गंभीर थी। उनके दांत टूट गए और हेड इंजरी हो गई थी।
ऐसे हुई वारदात :
घायल होने वाली महिला इलाके में मार्केट से खरीदारी कर घर लौट रही थीं। तभी स्कूटी सवार बदमाश उनका पीछा करता हुआ आया। उनके गंभीर घायल होने पर इलाके के परिजनों को सूचित किया। इस वारदात के बाद इलाके के लोग भी दहशत में हैं।
दूसरी तरफ, इलाका एसएचओ बलविंदर सिंह के मुताबिक पुलिस बदमाश को तलाश रही है। स्नेचर बस स्टैंड की तरफ जाता नजर आया था। जिस स्कूटी पर वह सवार था, पता चला है कि वह भी चोरी की है। इसी स्नेचर ने जनवरी महीने में भी इलाके में कोई बाइक चुराया था। उसे जल्द ही काबू कर लिया जाएगा।
———-





