जीरकपुर 16 Nov : लेहगढ़ पार्क इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जाली नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट कार पकड़ी। कार का चालक मौके से फरार हो गया, जबकि वाहन में बैठी दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना 14 नवंबर की रात करीब 8:25 बजे की है।
थाना जीरकपुर के एएसआई रविंदर सिंह के अनुसार, पुलिस टीम लेहगढ़ पार्क के पास संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए नाकाबंदी पर तैनात थी। इसी दौरान कोहिनूर ढाबा की तरफ से सफेद स्विफ्ट कार (PB-67-C-1191) आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने अचानक ब्रेक लगाकर कार पीछे मोड़ने की कोशिश की। पुलिस के नजदीक पहुंचते ही वह कार से उतरकर पास की गली में भाग गया। सिपाही विक्रम सिंह ने पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया।
कार में बैठी दो महिलाओं ने अपना परिचय कोरो उर्फ प्रमेश्वरी, निवासी सीटावाला (पटियाला) और जसविंदर कौर उर्फ जッसी, निवासी समुंदगढ़ छंना (संगरूर) बताया। दोनों ने फरार चालक का नाम सुगर बताया, जिसकी पहचान पुलिस अभी कर रही है।
पुलिस ने जब कार पर लगी नंबर प्लेट की जांच ई-चालान मशीन से की तो वह नंबर एक डिस्कवर मोटरसाइकिल का निकला। इससे स्पष्ट हुआ कि वाहन पर जाली नंबर प्लेट लगाई गई थी।
एएसआई रविंदर सिंह ने तीनों—चालक सुगर, जसविंदर कौर और कोरो उर्फ प्रमेश्वरी—के खिलाफ धारा 341(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया है। FIR की प्रतियां अदालत और वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी गई हैं।
पुलिस अब फरार आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।





