23 सितम्बर— अलीगढ़ में जीटी रोड पर 5 की जिंदा जलकर मौत हो गई। यहां 100 की स्पीड से जा रही कार का अचानक टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड से जा रहे कैंटर से टकरा गई। राहगीर ने एक को खींचकर बाहर निकाला। इसके बाद तेज धमाका हुआ, फिर दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में कार सवार सभी चार लोग और कैंटर चालक जिंदा जल गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची। 20-25 मिनट में आग बुझाई गई। इसके बाद पुलिस ने देखा तो शवों के सिर्फ कंकाल बचे थे। बॉडी बैग में पुलिस सभी शवों को लेकर गई। अभी किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कार एटा से अलीगढ़ और कैंटर अलीगढ़ से एटा की तरफ जा रहा था। कार का नंबर प्लेट भी जल गया है। इसके चलते कार कहां की है, यह पता नहीं चल पाया। हादसा अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी पुल के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ। मरने वालों में कैंटर चालक, कार सवार महिला, बच्चा और पुरुष शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शी सत्यभान का कहना है कि बेकाबू कार रॉन्ग साइड से कैंटर में टकराई। मैं दौड़कर वहां पहुंचा। कार से एक व्यक्ति को खींचकर बाहर निकाला। जब तक दूसरे लोगों को बाहर निकाला, दोनों वाहनों में धमाके के साथ आग लग गई। मेरे सामने सभी लोग जिंदा जल गए। कार देखकर हाईवे से जा रहे राहगीर रुक गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 10-15 मिनट बाद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद आग बुझाई गई। हादसे की सूचना पर एसपी देहात अमृत जैन भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि कार का नंबर प्लेट जल गया है। उसके चेसिस नंबर से एड्रेस तलाश रही है। एड्रेस मिलने पर परिजनों को सूचना दी जाएगी। शव पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवाए गए। हादसे के चलते हाईवे पर जाम लग गया था। क्रेन बुलाकर जली हुई गाड़ियां को हटवाया गया। घटना के बाद कार में से एक व्यक्ति को खींच कर बाहर निकाला गया था। उसकी हालत गंभीर थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह भी 90 प्रतिशत तक झुलसा हुआ था। करीब पांच घंटे बाद उसकी भी मौत हो गई। इस तरह इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है।
