रॉन्ग साइड़ से आ रहे कार सवार युवकों ने वकील को पीटकर उतारी पगड़ी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 5 अक्टूबर। मॉल रोड पर रॉन्ग साइड़ से आ रहे कार चालक की और से सामने से आ रहे वकील से मारपीट की। यहां तक कि वकील की पगड़ी भी उतार दी। थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने नूरवाला रोड के प्रितपाल सिंह की शिकायत पर वरिंदर सिंह व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में प्रैक्टिस कर रहा है। वह चार अक्टूबर को अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहा था। इसी दौरान बीएसएनएल एक्सचेंज के पास वरिंदर सिंह ने अपनी कार रॉन्ग साइड़ से ले आया। उसने कार स्कूटी के आगे लगा दी। जब उसे कार साइड़ करने को कहा तो वह गाली गलोच करने लगा। जब उसे रोका तो उसने साथियों समेत सड़क पर ही बुरी तरह से मारपीट की। जबकि उसकी पगड़ी भी उतार दी। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया।