सूनसान जगह ले जाकर सिर के बाल उखाड़े, जानलेवा धमकी दी
करनाल 24 अक्टूबर। यहां एक शख्स को गन प्वाइंट पर किडनेप कर लूट लिया गया। पीड़ित अपनी गाड़ी में दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर जा रहा था। उसी दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक करनाल की शिव कॉलोनी के निवासी राजेंदर ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की। जिसके मुताबिक वह बुधवार की शाम अपनी गाड़ी में सवार होकर दवाई लेने जा रहे थे। हरियाणा पब्लिक स्कूल के पास रास्ते में बोलेरो गाड़ी में बैठे आरोपियों ने गन प्वाइंट पर उनको रोककर जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया। फिर सुनसान जगह पर ले जाकर मारपीट की और उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। घटना में कुल छह आरोपी शामिल थे, जिनमें तीन लोगों को वह जानते हैं।
आरोपियों ने उसकी सोने की चेन और 2500 रुपए लूट लिए। इसके बाद आरोपियों ने उसे एक कमरे में बंद कर छाती पर बंदूक तानकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने जबरदस्ती उसके कपड़े उतरवाकर सिर पर ‘वीट क्रीम’ लगाकर उसके बाल उखाड़ दिए और पूरी घटना की वीडियो बनाई।
—————