उनकी दो भांजियां जख्मी, उनको एग्जाम दिलाकर घर लौट रहा था कार चालक
करनाल, 5 अप्रैल। यहां प्योंत गांव के पास नई स्कूल बस और आल्टो कार के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कार चला रहे शख्स की मौके ही मौत हो गई। जबकि उनकी दो भांजियों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद स्कूल बस चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक कैथल के किठाना गांव निवासी अमरजीत अपनी भांजियों का एग्जाम दिलाने के लिए करनाल आए थे। एग्जाम दिलाने के बाद जब वह घर की तरफ जा रहे थे तो गांव प्योंत के पास दूसरे वाहन से ओवरटेक करने लगा। इस दौरान सामने से आ रही नई स्कूल बस से टक्कर हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद अमरजीत गाड़ी में बुरी तरह से फंस गए और पीछे बैठी उनकी दोनों भांजियां बुरी तरह से घायल हो गई। कड़ी मश्कत के बाद लोगों की मदद से सभी को गाड़ी को बाहर निकाला गया।
———–