लुधियाना में कार ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मारी:3 युवक गंभीर घायल, मां से कहा था-मेले में जा रहे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

3 अक्टूबर — लुधियाना में एलीवेटेड पुल पर बाइक सवार 3 युवकों को कार ड्राइवर ने टक्कर मारी। टक्कर लगने के कारण तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ तीनों युवकों को लोगों ने एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल भेजा। घटना रात करीब 10 बजे की है। तीनों युवकों के सिर, बाजू और पैर पर गंभीर चोट आई है। घायल युवकों की पहचान सुभाष नगर निवासी कमल, रोहित और और बलराम सिंह के रूप में हुई है। सिविल अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक तीनों को अन्य किसी बड़े अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। एम्बुलेंस के ड्राइवर जुगराज सिंह ने कहा कि उन्हें कंट्रोल से फोन आया था। पुल पर तीनों युवक घायल अवस्था में पड़े थे। उन्हें प्राथमिक उपचार देकर सिविल अस्पताल लाया गया है। तीनों युवकों के चोट काफी लगी है।
घायल के दोस्त शिव कुमार ने कहा कि मेरे तीनों दोस्त मेरे घर बैठे थे। यहां से वह मेले पर जा रहे थे। लोग बता रहे है कि किसी कार ने टक्कर मारी। बाइक की ब्रेक नहीं लगी, जिस कारण तीनों डिवाइडर से टकरा गए। तीनों अभी बोलने की हालत में नहीं है।
घायल कमल की मां सुनीता ने कहा कि बेटे ने कहा था कि मैं दोस्तों के साथ मेले पर जा रहा हूं। कुछ देर तक आया। कुछ समय बाद मुझे फोन आया और किसी ने बताया कि आपके बेटे और उसके दोस्तों का एक्सीडेंट हो गया है। कमल शादीशुदा है।
कमल के दोस्त निर्मल सिंह ने कहा कि तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने साइड मारी। बाइक का संतुलन बिगड़ा तो बाइक गिर गई। दो युवक जमीन पर गिर गए, जबकि कमल पुल से लटक गया। किसी तरह वह पुल पर ऊपर चढ़ा तो उसने देखा कि उसके दोस्त घायल अवस्था में पड़े थे। कमल किसी फैक्ट्री में हेल्पिंग का काम करता है।