कार चालक ने लापरवाही से बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बठिंडा 25 सितंबर। बठिंडा के गांव भाईरूपा जाने वाली लिंक रोड पर कार सवार ने लापरवाही के साथ बाइक सवार भाई बहन को टक्कर मार दी। जिस कारण चेचेरे भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि कार में सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मृतक 28 वर्षीय युवक सुरजीत के रिश्तेदार राजा राम ने बताया कि आज शाम करीब चार बजे बाइक सवार सुरजीत राम निवासी भाईरूपा रामपुरा जा रहा था और कार चालक सुखदेव सिंह (उम्र 62 वर्ष) निवासी कंडा बन्ना से भाईरूपा आ रहे थे। दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार सुरजीत राम और उसकी चचेरी बहन भोली कौर की मौत हो गई, जबकि कार सवार सुखदेव सिंह गंभीर जख्मी हो गया। घटना का पता चलते ही पुलिस चौकी फूल टाउन मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को बठिंडा के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। घायल कार चालक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे लुधियाना रेफर कर दिया।

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री