Listen to this article
सिरसा के डबवाली एरिया में भीषण सड़क हादसा
सिरसा 10 जनवरी। यहां डबवाली-बठिंडा रोड पर गुरुवार को घने कोहरे के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया। एक कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को तुरंत डबवाली के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया गया। गांव चक्क रलदू से पांच लोग कार में सवार होकर डबवाली आ रहे थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे, बठिंडा-डबवाली रोड पर उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बठिंडा के अस्पताल में रेफर किया गया।
———-