
गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस वे घर लौटते हुए आधी रात को किसी वाहन को बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार
गुरुग्राम,,,, 15 सितंबर। यहां द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक कार डिवाइडर पर चढ़कर पिलर से जा टकराई। इस हादसे में बीएएमएस डॉक्टर की मौत हो गई। जबकि उनके साथ बैठा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार आधी रात को न्यू पालम विहार के पास हुआ। कार डिवाइडर पर चढ़कर पिलर से टकराने से राहगीर जाम हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बजघेड़ा थाने की पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने कार सवार 37 वर्षीय डॉ. दीप नारायण को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके साथी को आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। बजघेड़ा थाने से पांच मिनट की दूरी पर यह हादसा हुआ।
जानकारी के मुताबिक डॉ.दीप नारायण, धर्म कॉलोनी के एस ब्लॉक में परिवार के साथ रहते थे और क्लिनिक चलाते थे।
बताया जा रहा है कि वे किसी काम से गए थे। वापसी में अपनी कार से लौट रहे थे। जब वे द्वारका एक्सप्रेसवे पर जा रहे थे तो किसी दूसरे वाहन से बचने के लिए उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और यह हादसा हो गया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।