दोनों हाथों में कैनुला, सीलिंग फैन से लटकी ड्रिप, दिल्ली में नर्सिंग की छात्रा ने जहरीला इंजेक्शन लगाकर दी जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली/यूटर्न/20 अगस्त: पूर्वी दिल्ली दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में नर्सिंग की एक छात्रा ने अपने पीजी के अंदर ड्रिप में जहरीला इंजेक्शन लगाकर जान दे दी। मृतका की पहचान निकिता (22) के रूप में हुई है। पुलिस को मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मध्य प्रदेश में रहने वाले निकिता के परिवार को जानकारी दे दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को उन्हें पीसीआर कॉल मिली कि 22 साल की एक लडक़ी कमरे में बेहोश पड़ी है और कमरा अंदर से बंद है। आईओ मौके पर पहुंचे। कमरा अंदर से बंद था। पुलिस और फायर स्टाफ ने धक्का देकर दरवाजा खोला। लडक़ी निकिता पुत्री देवेंद्र सिंह को सीएटीएस स्टाफ ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के हाथ में कैनुला था और दो ड्रिप सीलिंग फैन के सहारे लटकी हुई थी।
दो अन्य रुममेट्स भी कमरे में रहती है
जांच में सामने आया कि इस कमरे में 2 अन्य रूममेट्स भी रह रही थीं, जिनका नाम शैली उम्र 24 साल और कविता रावत उम्र 18 साल है। लेकिन दोनों राखी के त्यौहार के लिए 3-4 दिन पहले अपने घर चली गई। इसके बाद निकिता ने यह खौफनाक कदम उठाया। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया। निरीक्षण के बाद शव को एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया। परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। उनके 20 अगस्त तक दिल्ली आने की संभावना है।
दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसी को हुआ शक
जानकारी के अनुसार छात्रा ने अपने दोनों हाथों में ड्रिप लगाई हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं छात्रा का मोबाइल और दवाइयां भी कब्जे में लेकर एफएसएल के लिए भेजी गई हैं। जब निकिता ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसी को शक हुआ। खिडक़ी से अंदर झांककर देखा तो वह अचेत पड़ी थी। इसके बाद बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और छात्रा को एलबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
—————

Leave a Comment