मिताली हत्याकांड में इंसाफ की मांग को लेकर निकल गया कैंडल मार्च

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की रखी गई मांग नहीं तो संघर्ष किया जाएगा तेज

 

जीरकपुर 12 March:  मिताली हत्याकांड को लेकर परिवार एवं स्थानिक निवासियों ने निकाला कैंडल मार्च जो कि बादल कॉलोनी से शुरू होकर पटियाला चौक पर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च निकाल रहे लोगों ने रोज़ प्रकट करते हुए मिताली को इंसाफ दिलवाने की बात कही। इस कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने वी वांट जस्टिस के नारे भी लगाए। स्थानीय निवासियों ने कहा कि जब तक मिताली को इंसाफ नहीं मिलता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस कैंडल मार्च में मौजूद लोगों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द हथियारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में रोड पर चक्का जाम किया जाएगा। इस कैंडल मार्च के दौरान लोगों के हाथ में मिताली की तस्वीर थी जिसके नीचे एक स्लोगन लिखा हुआ था वे वांट जस्टिस। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि यदि जल्द ही तीन और हथियारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो संघर्ष को और तेज कर दिया जाएगा।

 

 

बॉक्स

 

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में की जा रही छापेमारी

 

बादल कॉलोनी से जिस 23 वर्षीय मिताली को चार युवकों ने 7 मार्च को अगवा किया था, उसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मिताली की हत्या हुए तीन दिन हो चुके हैं, जिस दिन उसे अगवा किया उसी दिन उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने रोहित कुमार जो की बनूर का रहने वाला है को गिरफ्तार कर लिया और जिस आई-20 गाड़ी एचपी09बी0467 में लड़की को अगवा किया गया था,उस गाड़ी को भी बरामद कर लिया है। तीन आरोपी सुल्तान मोहम्मद मोहल्ला राजपुतान बनूड, राज निवासी मोहल्ला घुमियारा वाला बनूड, अमनदीप निवासी मोहल्ला तरखाना वाला बनूड बनूड फरार है। पुलिस आरोपियों के परिजनों का हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Leave a Comment