नाम ‘राजा’ वडिंग, खानपान एकदम सादा
लुधियाना 19 मई। जानलेवा तापमान और लू चलने से सबसे ज्यादा बेहाल लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार नजर आ रहे हैं। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में उन्हें हर जगह अपने चेहरे दिखाने को हाजरी लगवानी पड़ रही है। ऐसे में सभी नेता अपने वाहनों में बकायदा डॉक्टरों और डाइटीशियन की सलाह के मुताबिक घर से तैयार लंच, डिनर, सॉफ्ट ड्रिंक वगैरा साथ लेकर चल रहे हैं।
रविवार को सुबह पार्क में सैर करने आए लोगों से मुलाकात के लिए कांग्रेसी उम्मीदवार राजा वडिंग पहुंचे। इस दौरान उनके स्पोर्ट्स ने पार्क में बकायदा छोले पूरी बनवाए और सबके साथ मिलकर खाए। इसके बावजूद कांग्रेसी उम्मीदवार वडिंग ने खुद पर काबू रखते हुए यह जाएकेदार डिश नहीं चखी। बाद में अपनी कार में बैठकर उन्होंने घर से बनवाकर लाई मिस्सी रोटी ठेठ पंजाबी अंदाज में खाकर दो घूट पानी पिया और सब को सति श्री अकाल बुलाकर चले गए।





