watch-tv

हार – जीत की चिंता में डूबे प्रत्याशी ,रमेश अवस्थी ने लिया फीडबैक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

– जनता मोदी जी के ऐतिहासिक कामों की मुरीद-अजय कपूर

सुनील बाजपेई
कानपुर 15 May । बीते शनिवार को यहां हुए लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न हो हो जाने के बाद हार जीत की चिंता प्रत्याशियों का पीछा नहीं छोड़ रही है। यद्यपि ज्यादातर विधानसभाओं में भाजपा का ही पलडा भारी रहा। पहली बार मुस्लिम बहुल इलाकों में सभी जगह भाजपा के बस्ते लगे। यही नही इनमें कई मे तो इंडी गठबंधन प्रत्याशी के बस्ते से भी ज्यादा भीड देखने को मिली।प्रत्याशी घर पहुंच रहे कार्यकर्ताओं से मिलकर लगातार उनसें फीडबैक भी ले रहे हैं।
प्रत्याशी रमेश अवस्थी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता से लिए गए फीडबैक के आधार पर बडी जीत का दावा भी कर रहे है। चुनाव समाप्त हो जाने के बाद से भाजपा कार्यकर्ता लगातार उनके घर पहुंचकर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दे रहे हैं।
कार्यकर्ता प्रत्याशी रमेश अवस्थी को अपने अपने पोलिंग सेंटर में पडे मतों में से भाजपा के पक्ष में पडे वोटों का गणित भी समझा रहे हैं। दिग्गज भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक अजय कपूर कहते है कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में जो उल्लेखनीय एवं असंभव से लगने वाले कार्य किए हैं, उससे जनता मोदी जी की मुरीद हो गई है। प्रत्याशी की शालीन छवि ने भी मतदाताओं को प्रभावित किया।
रामदेव शुक्ला ने कहा कि धारा 370 की समाप्ति व राममंदिर के उद्घाटन व निर्माण से जनता भाजपा से बहुत खुश है। भाजपा साहित्य प्रचार विभाग दक्षिण जिले के संयोजक प्रकाश वीर आर्य बात को आगे बढ़ाते हुए कहते है कि किदवई नगर एवं गोबिन्द नगर विधानसभा में भाजपा को बंपर बढ़त मिलेगी।पूर्व संगठन मंत्री संजय दुबे अजय कपूर की तरफ मुखातिब होते हुए बोले कि जूही बंबुरईया में अबकी विपक्ष का बस्ता ही नही लगा जबकि पहले हर बार अजय के कारण विपक्ष की उपस्थिति इस क्षेत्र में रहती थी।भाजपा मंडल अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी ने कहा कि निराला नगर मंडल में भाजपा की अबकी ऐतिहासिक बढ़त होगी।
स्कूल प्रबंधक वी.के.मिश्रा ने कहा कि भाजपा कि जीत में किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं है।

Leave a Comment