पंजाब के साथ ही दूसरे सूबों के मरीज भी करा सकेंगे इलाज
अमृतसर 20 मार्च। कैंसर के मरीजों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। अमृतसर के सरकारी मैडिकल कॉलेज में कैंसर इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो गया है। जिसमें अप्रैल महीने में चिकित्सा सेवाएं शुरु हो जाएंगी।
जानकारी के मुताबिक यह इंस्टीट्यूट करीब एक करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से बना है। जो तमाम अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। यहां कैंसर के मरीजों को जहां एक ही छत्त तले इलाज संबंधी तमाम सेवाएं मिलेंगी ।
जानकारी के अनुसार पंजाब और केंद्र सरकार द्वारा संयुक्त प्रयासों से इस कैंसर इंस्टीट्यूट का निर्माण हुआ है। कुल 150 बैड वाले इस इंस्टीट्यूट में आईसीयू, 6 आप्रेशन थिएटर, ओपीडी, टैस्टिंग आदि की सुविधा मरीजों को मिलेगी। इसके साथ ही ओपीडी. में ऑर्थो सर्जरी मैडिसिन कैंसर के इलाज करने वाले विशेषज्ञ डाक्टर, न्यूरो सर्जन आदि एक ही छत के नीचे मरीजों को सेवाएं प्रदान करेंगे।
आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना के तहत भी मरीजों का इलाज किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कैंसर राहत योजना के तहत भी मरीजों को सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही मरीजों को उनकी कैंसर रिपोर्ट के आधार पर शीघ्र उपचार मिलेगा। इससे पहले सरकारी मैडिकल कालेजों में कैंसर के मरीजों को अपना इलाज और टैस्ट आदि करवाने के लिए विभिन्न यूनिटों में जाना पड़ता था।
भारत सरकार द्वारा पूरे देश में 16 स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूटं बनाए जा रहे हैं। इनमें से अमृतसर सहित 8 अन्य राज्यों में स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट का काम पूरा हो चुका है। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में पंजाब से बाहरी राज्यों के मरीज भी इलाज का लाभ ले सकेंगे।
सरकारी मैडीकल कॉलेज के कैंसर विभाग में पहले भी पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर आदि स्थानों से मरीज इलाज के लिए आते रहे हैं।
————