अयोध्या में बनेगा हास्पिटल, प्रांतीय रक्षा दलों के जवानों का बड़ेगा भत्ता
जनहितैषी, 7 मई, लखनउ। योगी आदित्यनाथ सरकार की आहूत मंत्रिमंडल बैठक में कुल 15 प्रस्ताव रखे गए थे जिनमें 13 पर सहमति के आधार पर सरकार की मोहर लग गयी। इनमें अयोध्या में हॉस्पिटल, प्रांतीय रक्षक दल के जवानों का ड्यूटी भत्ता बढ़ाया जाना आदि शामिल है। कैबिनेट मिनिस्टर एके शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कैबिनेट में पास हुए प्रस्तावों की जानकारी दी।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
प्रांतीय रक्षक दल के जवानों का ड्यूटी भत्ता बढ़ाने को मंजूरी मिल गयी है। जवानों का भत्ता 1 अप्रैल 2025 से ₹395/दिन से बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन कर दिया गया है। 34092 जवानों को इसका लाभ मिलेगा। भत्ते में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
— वित्त विभाग की सहकारी समितियों एवं पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली के पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है।
— उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सहकारी समितियां व पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2025 (संशोधन) को मंजूरी।
— यमुना एक्सप्रेस-वे एवं ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के क्रॉसिंग (ग्राम जगनपुर-अफजलपुर) के पास NHAI द्वारा इंटरचेंज के निर्माण को मंजूरी।
— जनपद हाथरस में मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण प्रस्ताव को मंजूरी. आगरा-अलीगढ़ मार्ग पर दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड सासनी परिसर में से 6.675 हेक्टेयर भूमि मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
— अयोध्या में 3 वर्ष से 7 वर्ष तक के आयुवर्ग के श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए बचपन डे केयर सेंटर स्थापना के लिए तहसील सदर की नजूल भूमि को निशुल्क दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को हस्तांतरित करने को मंजूरी।
— अयोध्या में प्रस्तावित 300 बेड के चिकित्सालय निर्माण के लिए पुराने सीतापुर नेत्र चिकित्सालय की 12798 वर्गमीटर भूमि को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने को मंजूरी शामिल है।