लुधियाना 29 नवंबर। लुधियाना में कैंबियम ग्रुप की और से लाए जा रहे अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट का शुक्रवार को सैंपल फ्लैट लांच किया गया। इस लॉन्चिंग इवेंट में एक हजार से अधिक लोगों द्वारा विजीट किया गया। इस मौके पर चेतली ग्रुप के हर्ष चेतली ने बताया कि यह प्रोजेक्ट साउदर्न बाइपास के 200 फीट रोड़ पर लाया जा रहा है। यह एक अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट है, जो कि 24 एकड़ में बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की खासियत यह है कि इसमें सिर्फ चार एकड़ जगह ही कवर की जाएगी, जहां पर घर बनाए जाएंगे। जबकि बाकी जगह पर ग्रिनरी होगी। इस प्रोजेक्ट के जरिए ग्रीन बेल्ट को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर रहने वाले लोगों को एक अच्छा अनुभव प्राप्त होगा। हर्ष चेतली ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में छह हजार से लेकर 6200 स्केयर फीट एरिया के फ्लैट बनाए जाएंगे। सभी फ्लैट 4 बीएचके और 5 बीएचके के होंगे। जहां पर लोगों को खुली जगह के साथ साथ अलग फिलिंग मिलेगी। लोगों द्वारा इस अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट का मुकाबला गुड़गांव के नामी प्रोजेक्टों से किया जा रहा है। हर्ष चेतली ने कहा कि यह प्रोजेक्ट गुड़गांव के नामी प्रोजेक्ट जहां रहना लोगों का सपना होता है, से भी अच्छा होगा।
कैंबियम ग्रुप की और से अपने अल्ट्रा लग्जरी प्रोजेक्ट का सैंपल फ्लैट किया लांच
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
शंभू बॉर्डर से किसान मंगलवार को नहीं करेंगे दिल्ली कूच
Nadeem Ansari
कुरुक्षेत्र में मजदूरीपेशा व्यक्ति का पीट-पीटकर कत्ल
Nadeem Ansari
एकदम सही पकड़े हैं जी
Nadeem Ansari
शंभू बॉर्डर से किसान मंगलवार को नहीं करेंगे दिल्ली कूच
Nadeem Ansari