Listen to this article
चंडीगढ़ 11 दिसंबर। पंजाब सरकार ने साल 2025 के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। जारी सूची के तहत अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा छुटि्टयां रहेंगी। जानकारी के मुताबिक यह लिस्ट पंजाब सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को जारी की गई है। लिस्ट में दर्ज छुट्टियों के दौरान सरकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, प्रशासनिक कार्यालय और अन्य सरकारी शाखाएं बंद रहेंगी। साथ ही लिस्ट में बताया गया है कि गुरु पर्व के मद्देनजर जिले के डीसी नगर कीर्तन समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए आधे दिन की छुट्टी से लेकर पूरे दिन छुट्टी की घोषणा कर सकेंगे।