watch-tv

कैग-रिपोर्ट में पंजाब वित्तीय संकट की ओर राज्यसभा में आप ने इसे लेकर जताई चिंता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप सांसद साहनी ने रखी मांग, केंद्र बनाए एसओएस कमेटी, संकट को रोकना जरूरी

चंडीगढ़ 8 सितंबर। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक यानि कैग की रिपोर्ट में पंजाब वित्तीय सकंट से गुजर रहा है। रिपोर्ट को विधानसभा में बीते दिनों पेश किया था।

जिसके मुताबिक राज्य का ग्रास स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट का पब्लिक डेप्ट 44 प्रतिशत हो गया है, जो 20 फीसदी होना चाहिए। कैग रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने केंद्र से एसओएस कमेटी गठित करने की मांग रखी है। साहनी के अनुसार रेवेन्यू डेफिसिट ऑफ जीडीपी जो 2 फीसदी होना चाहिए था, वो भी डबल 4 फीसदी हो गया है। पंजाब पर पहले 2.82 हजार करोड़ का कर्जा था। पिछले दो सालों में 90 हजार करोड़ का और कर्जा राज्य पर आ गया। 22 फीसदी रेवेन्यू पंजाब का स्टेट गवर्नमेंट को इंट्रस्ट के तौर पर देना पड़ रहा है।

इतनी नाजुक स्थिति में पंजाब का रेवेन्यू 11 फीसदी बढ़ा है, लेकिन खर्चा भी 13 फीसदी बढ़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र और लोगों को समझना होगा कि ये जो फिस्कल डेफिसिट है। ये सिर्फ पंजाब का नहीं है, ये पूरे देश का है। पंजाब भारत का भिन्न अंग है, पंजाब भारत का दिल है और देश की फूड बास्केट है। सांसद साहनी ने कहा कि उन्होंने पार्लियामेंट में विनती की थी, पंजाब का 8500 करोड़ का फंड केंद्र के पास पेंडिंग है। उसे रिलीज किया जाए। जिसमें से 5600 करोड़ रूरल डेवलपमेंट फंड, 1000 करोड़ नेशनल हेल्थ मिशन, 1837 करोड़ रुपए स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट, जिससे सड़कों का निर्माण हो सकता है, जारी किया जाना चाहिए।

पंजाब को हर साल कैश क्रेडिट लिमिट का 650 करोड़ भी देना पड़ रहा है। इसका समाधान तभी होगा, जब बैठकर बातचीत से इसका हल निकाला जा सके। साहनी ने कहा कि केंद्र ने बीते सप्ताह राजपुरा पटियाला इंडस्ट्रियल जोन पंजाब को दिया है। इसके लिए 1102 एकड़ जमीन खाली पड़ी है और अगर उसके फंड भी रिलीज हो जाएं तो अच्छा होगा। एसओएस कमेटी बना इस संकट को रोका जा सकता है।

———–

 

Leave a Comment