हरियाणा के लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने शनिवार को हिसार के बरवाला में आयोजित ‘आत्मनिर्भर भारत – संकल्प अभियान’ के तहत व्यापारी सम्मेलन में भाग लेकर व्यापारियों और उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। इस सम्मेलन में स्थानीय व्यापारियों व उद्यमियों ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने का संकल्प लिया और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपने योगदान का भरोसा जताया।
कार्यक्रम में पहुंचने पर मंत्री श्री रणबीर गंगवा का व्यापारियों ने उत्साह से स्वागत किया। अपने संबोधन में श्री गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और व्यापारी वर्ग इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। देश आत्मनिर्भरता की दिशा में भी तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के आह्वान को जन – जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि कोरोना काल ने देश को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक नई सोच दी। उन्होंने कहा कि जिस समय पूरा विश्व महामारी से जूझ रहा था, उस कठिन दौर में भारत ने न केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि अपने संसाधनों के बल पर पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर और वेंटिलेटर तक का उत्पादन स्वयं किया।
कैबिनेट मंत्री ने व्यापारियों से आह्वान किया कि वे स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दें और रोजगार सृजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।। उन्होंने कहा कि आज भारत निवेश, उद्योग और व्यापार के लिए सबसे अनुकूल देश बन चुका है और देश का भविष्य उज्ज्वल है। इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति और नागरिक उपस्थित रहे।





