watch-tv

सीए नंदा बने ICAI के पहले पगड़ी धारी नैशनल प्रेजिडेंट , मंत्री मेघवाल ने दिलवाई ओथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली 12 फरवरी : इन्सिटियूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया के चुनाव में यमुना नगर से दिल्ली निवासी सीए चरनजोत सिंह नंदा ICAI के प्रधान बने उन्हें संस्था के पहले पगड़ी धारी प्रधान बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जबकि विशाखापटनम के सीए डी प्रसन्ना कुमार संस्था के वाइस प्रेजिडेंट बने। इस अवसर केंद्रीय लॉ मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्यथिति स्वरूप उपस्थित हुए जिन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए उन्हें ओथ दिलवाई। सीए विशाल गर्ग, सीए दिनेश शर्मा,सीए जसमिंदर सिंह, सहित कई अन्यों ने दी बधाई। सीए विशाल गर्ग ने बताया की वर्ष 1949 से मनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट एफेयर्स के तहत चल रही संस्था में पहली बार एक पगड़ी धरी प्रधान चुने गए है। दिसंबर 2024 में हुई वोटिंग में देश भर के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने नंदा को भरी मतदान से जीता काउन्सिल में भेजा था एवं बुधवार 12 फरवरी को दिल्ली में 40 मैंबरों की काउन्सिल में हुई वोटिंग में सीए नंदा को ICAI का नेशनल प्रेजिडेंट चुना गया। नंदा अगले एक वर्ष तक ICAI के राष्ट्रिय प्रधान स्वरूप कार्यरत रहेंगे |  मुख्यथिति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भारत को विश्व की 5वी इकोनॉमी बनाने में सीए कम्यूनिटी की अहम भूमिका और अब तीसरी इकोनॉमी बनाने में अहम योगदान रहेगा।

Leave a Comment